Sasaram News : लोगों को साइबर क्राइम से बचने के बताये उपाय

रोहतास प्रखंड की रसूलपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन पर एसबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंचायत की जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

By PRABHANJAY KUMAR | August 3, 2025 9:17 PM
an image

अकबरपुर. रोहतास प्रखंड की रसूलपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन पर एसबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंचायत की जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में सैकड़ों महिला व पुरुष ने भाग लिया. एसबीआइ के आरएम विश्वजीत कुमार ने आये लोगों का सर्व प्रथम स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग बैंकों से जुड़ें, आप लोगों के सहयोग में हम लोग हमेशा तत्पर्य रहेंगे. सरकार द्वारा जो भी योजना चलायी जा रही है इसका लाभ उठाएं और जो भी विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन या खाता खोलने से लेकर किसी भी तरह का कोई बैंक में परेशानी आ रही हो, तो फौरन आकर शाखा प्रबंधक से मिलें. आपके पंचायत में सीएसपी भी है उनके द्वारा आपका काम अगर आसानी से नहीं किया जाता है, तो उसकी भी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि हम अपने बैंक के सभी स्टाफ से भी आग्रह करता हूं कि बुजुर्ग बैंक में अगर दिखें तो उनका कार्य को पहले निबटाएं और उनकी सहायता करें. इस वक्त साइबर क्राइम बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, इससे सावधान रहने की जरूरत है. आप लोगों के मोबाइल पर अगर किसी भी व्यक्ति का फोन जाता है कि हम बैंक से बोल रहे हैं तो वह कभी भी सत्य नहीं है. बैंक आपको फोन करके नहीं बुलाता है और न ही बैंक कभी आपसे कोई फोन पर ओटीपी मांगता है, आप स्वयं बैंक में आयेंगे और अपना काम अपने आंखों के सामने करेंगे. कभी भी कोई इसके झांसा में नहीं आयेगा. साथ ही लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस, रोड एक्सीडेंट का इंश्योरेंस और बैंक से संबंधित सभी जानकारियां दी गयी. साथ ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयकुमार सिंह का आभार प्रकट किया और कहा कि हर पंचायत में लोग इसी तरह अपनी जनता को जागरूक करें और ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करके लोगों तक बैंकों की बात और सरकार की बात पहुंचाएं, जिससे जनता को आसानी हो. इस अवसर पर अमझोर शाखा प्रबंधक रितेश रंजन, उप शाखा प्रबंधक शिवनारायण कुमार, सतेंद्र सिंह, बजरंगी ठाकुर, उदय पासवान, प्रदीप सिंह, कैलाश सिंह, ललिता देवी, गीता देवी, पार्वती देवी के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version