फोटो-31- खेल मैदान का उद्घाटन करते मुखिया. प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत बरैला गांव के खेल मैदान में मंगलवार को टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट आदि का मुखिया रंजीत कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया. मुखिया ने कहा कि आने वाले समय में सेना भर्ती और सिपाही भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं को फिजिकल तैयारी करने में सहूलियत होगी. वही इस कोर्ट के निर्माण से ग्रामीण प्रतिभाओं में भी निखार आएगी. उक्त कोर्ट मनरेगा योजना के तहत तैयार किया गया है. उक्त मैदान को और बेहतर करने का प्रयास है. किसी मद से मैदान में खेल सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही सौंदर्यीकरण की भी योजना है. खेल मैदान का उदघाटन होने से स्थानीय लोगों समेत युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. मौके पर कृष्ण कुमार उर्फ विक्की बैठा, उप मुखिया प्रतिनिधि दया प्रजापति ,अशोक चौधरी, बजरंगी पासवान, धनु, आयुष, अमित, रवि, राहुल, नीरज, अंजनी, रौशन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें