अमरा तालाब का अपहृत व्यवसायी बरामद, सात अपहर्ता गिरफ्तार

Sasaram news. अमरा तालाब के पुरानी जीटी रोड किनारे स्थित हरिओम मेडिकल के सामने से सोमवार की रात अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने तीन घंटे में नासरीगंज से बरामद कर लिया.

By ANURAG SHARAN | April 29, 2025 8:16 PM
an image

कसा शिकंजा. सोमवार को अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती पुलिस ने अपहर्ताओं के पास से बरामद किया एक डबल बैरल देसी कट्टा व दो कारतूस फोटो-25-व्यवसायी हत्याकांड में प्रेसवार्ता करते एसपी. प्रतिनिधि, सासाराम सदर अमरा तालाब के पुरानी जीटी रोड किनारे स्थित हरिओम मेडिकल के सामने से सोमवार की रात अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने तीन घंटे में नासरीगंज से बरामद कर लिया. वहीं, सात अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके पास से एक डबल बैरल के देसी कट्टे, दो कारतूस व अपहरण में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी रौशन कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे रात में करवंदिया थाना क्षेत्र के अमरा तालाब निवासी स्व. रामबचन साह के 52 वर्षीय बेटे व्यवसायी सूरज प्रसाद को अपराधियों ने अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी. इसकी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसके बाद तत्काल सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गयी. इसमें थानाध्यक्ष सासाराम मुफस्सिल, थानाध्यक्ष डेहरी मुफस्सिल, थानाध्यक्ष डेहरी नगर, थानाध्यक्ष नासरीगंज एवं तकनीकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच से यह पता चला कि अपहर्ता अपहृत को सफेद कलर के स्विफ्ट डिजायर कार से उठाकर ले गये हैं. एसपी ने कहा कि गठित पुलिस टीम को करीब 11.30 बजे रात में सूचना प्राप्त हुई कि घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार इसी गिरोह में शामिल दरिगाव थाना क्षेत्र के धनपुरवा गांव निवासी विमल सिंह के बेटे छोटू सिंह की है. वह उसी कार से बेदा नहर रोड के रास्ते बड्डी की ओर जा रहा है. इस पर बड्डी, चेनारी व करमचट थाने को सूचना दे नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कराया गया. इसी क्रम में बड्डी से करीब पांच किलोमीटर पहले नहर रोड से कार जाते देख पुलिस द्वारा रोका गया. जहां पुलिस को देख चालक भागने लगा, तो पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की गयी, तो अपना नाम छोटू बताते हुए अपहृत को नासरीगंज के पड़ुरी गांव में सोन नदी किनारे छिपाकर रखने की बात कही गयी. उसकी निशानदेही पर पड़ुरी में छापेमारी कर एक घर से अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया और कांड में संलिप्त पड़ुरी गांव निवासी दामोदर चौधरी के 28 वर्षीय बेटे उमाशंकर कुमार, 18 वर्षीय टुन्नू कुमार, धर्मपुरा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव निवासी हीरावन पासवान के 28 वर्षीय बेटे पप्पू कुमार के घर की तलाशी ली गयी, तो एक डबल बैरल का एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि इन सभी गिरफ्तारी अपहर्ताओं की निशानदेही पर डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी लालबाबू सिंह के 24 वर्षीय बेटे राहुल सिंह, करवंदिया थाना क्षेत्र के रामाशीष सिंह के 32 वर्षीय बेटे चंदन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. वही, घटना में प्रयुक्त कार, पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन, की-पैड फोन व 6950 रुपये नगद बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार अपहरर्ताओं का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version