सासाराम ग्रामीण. पुलिस की गिरफ्त से गुरुवार की शाम पॉक्सो एक्ट मामले का एक बंदी फरार हो गया. पुलिस खोजबीन में जुटी है. बंदी भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के सकरनामा गांव निवासी मुनेश्वर मंडल का पुत्र रघुराज कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपित रघुराज व भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी दिलीप कुमार का पुत्र शुभम कुमार एक युवती के घर मिलने आये थे. लड़की को जबरन भगाने के फिराक में थे. दोनों युवक लड़की को उसके घर से जबरन उठाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया औ इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सासाराम कोर्ट में पेशी के लिए पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शबनम कुमारी बंदी को मंडलकारा में सुपुर्द करने ले गयी. लेकिन, कोर्ट के कुछ कागजी त्रुटि होने के कारण उसे पुन: कोर्ट लेकर आयी थी. इस दौरान पुलिस की गिरफ्त से बंदी रघुराज फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें