Sasaram News : दिनारा के बेलवैयां की घटना में वीडियो के आधार पर निश्चित होगी कार्रवाई : डीएम

दिनारा थाने के बेलवैयां गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.

By PRABHANJAY KUMAR | August 1, 2025 9:13 PM
an image

दिनारा. दिनारा थाने के बेलवैयां गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरुवार को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की. मौके पर डीएम ने कहा कि धान रोपनी के समय विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. थाने को भी टारगेट किया गया. इस कांड में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसको लेकर एसपी ने जांच की है. अभी विवादित स्थल का निरीक्षण किया गया है. इस मामले में तीन एफआइआर दर्ज की गयी है. घटना के समय के कई वीडियो सामने आये हैं, जिनके आधार पर निश्चित कार्रवाई की जायेगी. वहीं, एसपी ने कहा कि जांच में यह बात स्पष्ट हुआ है कि दोनों पक्षों से गोली चलायी गयी थी. गुरुवार से अब तक 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आगे भी गिरफ्तारियां होनी हैं. इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. कई लोगों को पूछताछ के बाद निर्दोष पाये जाने पर छोड़ा भी गया है. बेलवैयां में भूमि विवाद की पृष्ठभूमि 1975-76 में मिला 135 लोगों का बासगीत पर्चा दिनारा. दिनारा के बेलवैयां गांव में भूमि विवाद की पृष्ठभूमि 1975-76 में 135 लोगों को बंटा बासगीत पर्चा है. जब तत्कालीन जिला प्रशासन ने शिवाजी सिंह उर्फ बबुआ जी के खेत को सीलिंग एक्ट के तहत बेलवैया और उसके आस-पास के करीब 135 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिया था. डीएम के इस कार्रवाई से क्षुब्ध शिवजी सिंह उर्फ बबुआ जी न्यायालय की शरण में गये थे, जहां वर्ष 2011 में हाईकोर्ट ने उक्त भूमि के संबंध में डीएम के फैसले को निरस्त करते हुए तत्कालीन डीएम को आदेश दिया था कि भूमि का पुनः सर्वे कर वास्तविकता बतायी जाए. जांच में पाया गया था कि जमीन भूमि-अर्जन के तहत नहीं आती है. लेकिन, जिन लोगों को पर्चा मिला था, वे अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं हुए. इसके कारण खेत में हर वर्ष रोपनी के समय विवाद उत्पन्न होता आ रहा था, जो गुरुवार को उपद्रव में बदल गया. कई गांवों में स्थिति तनावपूर्ण, पर बनी हुई है शांति बेलवैयां गांव सहित उसके आस-पास के जिगना, धर्मागतपुर, प्रानपुर व करंज आदि गांवों में गिरफ्तारियों से अंदर ही अंदर तनाव व्याप्त है, पर ऊपर से शांति है. बेलवैयां गांव में शुक्रवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल और विशेष दस्ता तैनात हैं. स्थिति नियंत्रण में है. एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की गयी है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पर इसका समाधान समाधान केवल गिरफ्तारी या बल प्रयोग से संभव नहीं है. बल्कि, दीर्घकालिक समाधान के लिए संवाद और पुनर्स्थापन की भी आवश्यकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version