अब भी मरीजों को इलाज के लिए खटोले में लाने को मजबूर हैं वनवासी बाप-बेटी को बचाने की परिजन कर रहे जद्दोजहद 1500 सौ फीट की ऊंचाई से कंधे पर टांग कर लाते हैं बाशिंदे प्रतिनिधि, अकबरपुर कैमूर पहाड़ी स्थित रोहतासगढ़ पंचायत अंतर्गत रोहतासगढ़ किला के समीप बबन तलाव गांव से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को शर्मसार करने वाली स्थिति सामने आयी है. दरअसल, मंगलवार की सुबह अकबरपुर निवासी समाजसेवी संजीव कुशवाहा एवं राजा अंसारी मेढा घाट घूमने गये हुए थे, तो उन्हें एक हैरतअंगेज मामला देखने को मिला, जिसे देख इन लोगों ने एक वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. हालांकि, इस वीडियो के तथ्यों की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बभन तलाव से रामकुमार यादव अपने 30 वर्षीय पुत्र महेंद्र यादव को बांस में चादर बांध खटोलानुमा बनाकर इलाज के लिए पहाड़ के घाट के रास्ते से रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए तेज से उतर रहे हैं. बभन तलाव 15 सौ की ऊंचाई पर अवस्थित है. वहीं, मरीज़ महेंद्र यादव की पुत्री आशा कुमारी को उनकी मां छाते जरिये इलाज के लिए तेज़ी से ले जा रही हैं. मरीज़ के परिजन ने बताया कि महेंद्र को बुखार, खांसी के साथ-साथ उल्टी हो रही है. वहीं, उसकी चार वर्षीया पुत्री को दस्त हो रहा है, जिसे लेकर हम लोग सुबह होते ही निकल पड़े. एंबुलेंस की सुविधा पहाड़ पर बसे लोगों को नहीं मिल पा रही है. अब भी हम लोग सत्तर साल पहले वाली जिंदगी ही गुजारने पर मजबूर हैं. इस संबंध में हेल्थ मैनेजर आजाद कुमार ने कहा कि किला के एरिया में टावर सही से उपलब्ध नहीं होने के कारण सूचना नहीं दे पाये. वरना पहाड़ पर हर अवसर पर एंबुलेंस जाया करती है.
संबंधित खबर
और खबरें