औचक निरीक्षण के दौरान बीइओ को बच्चों ने दी थी जानकारी अभिभावकों ने अधिकारियों से प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की बच्चों की पिटाई करना कानून जुर्म, कार्रवाई की करेंगे अनुशंसा : बीइओ फोटो- डंडे के प्रहार से जख्मी छात्र. प्रतिनिधि, करगहर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) से एमडीएम नहीं मिलने की बात कहने के दूसरे दिन भड़के स्कूल के एचएम ने कमरा बंद कर छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर दी. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को देख कर अभिभावक व ग्रामीण हतप्रभ और आश्चर्यचकित हैं. उन्होंने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की है. घटना के संबंध में अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का नामांकन मध्य विद्यालय पिपरा खर्द में कराया है. विगत शुक्रवार को बीइओ मनोज कुमार राम ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया था. इस क्रम में उन्होंने करीब एक दर्जन बच्चों से स्कूल में मिलने वाले एमडीएम सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली. बच्चों ने बीइओ को बताया कि मध्याह्न भोजन उन्हें नहीं मिला है. इस पर बीइओ ने प्रधानाध्यापक सत्यदेव सिंह को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा. अधिकारी द्वारा फटकार व स्पष्टीकरण की मांग से भड़के एचएम ने दूसरे दिन शनिवार को स्कूल पहुंचे उक्त छात्रों को कमरे में बंद कर दिया और डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया. एचएम के द्वारा बुरे तरीके से पीटे जाने से शुभम पांडेय वर्ग सात, आर्यन पांडेय वर्ग आठ, आदित्य कुमार वर्ग आठ, हिमांशु कुमार वर्ग आठ, बिट्टू वर्ग आठ, प्रदीप कुमार वर्ग सात, आशु कुमार वर्ग सात आदि जख्मी हैं. अभिभावकों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करते हुए कार्रवाई न होने पर प्रधानाध्यापक के विरोध एफआइआर दर्ज करने की बात कही है. इस संबंध में बीइओ ने बताया कि दैनिक निरीक्षण के क्रम में उक्त स्कूल पहुंचा था. छात्रों से एमडीएम सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली थी. इस दौरान में बच्चों ने मध्याह्न भोजन नहीं मिलने संबंधी अपनी बात रखी थी. इस बात पर बच्चों की पिटाई करना कानून जुर्म है. प्रधानाध्यापक ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करते हुए कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें