जिले में एक मात्र केंद्र शेरशाह कॉलेज पर शुरू हुई परीक्षाप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसबीएड अंतिम वर्ष परीक्षा सत्र 2023-2025 के रेगुलर फाइनल ईयर व सत्र 2022-2024, 2021-2023 के एनसी छात्र-छात्राओं की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी, जो 23 मई तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 1 बजे तक चली तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 3:30 बजे तक हुई. पहली पाली में नॉलेज एंड करिकुलम (सी-8) व दूसरी पाली में पेडागॉजी ऑफ ए स्कूल सब्जेक्ट (सी-7बी) की परीक्षा ली गयी. हालांकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के संबंध में एक मात्र परीक्षा केंद्र शेरशाह कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुस्तफा नवाज ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त ली जा रही है. परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में शकुंतलम बीएड कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज, परमार्थ बीएड कॉलेज, सिद्धेश्वर बीएड कॉलेज, परसथुआं बीएड कॉलेज, सर्वोदय बीएड कॉलेज के कुल 583 परीक्षार्थियों में से 578 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे, जबकि विभिन्न कारणों से पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.
संबंधित खबर
और खबरें