बीएड फाइनल इयर की परीक्षा आज से होगी शुरू

Sasaram news. बीएड अंतिम वर्ष परीक्षा सत्र 2023-2025 के रेगुलर फाइनल ईयर व सत्र 2022-2024, 2021-2023 के एनसी छात्र-छात्राओं की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 6:59 PM
feature

जिले में एक मात्र केंद्र शेरशाह कॉलेज में 583 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा फोटो-23- शेरशाह कॉलेज का मुख्य गेट. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस बीएड अंतिम वर्ष परीक्षा सत्र 2023-2025 के रेगुलर फाइनल ईयर व सत्र 2022-2024, 2021-2023 के एनसी छात्र-छात्राओं की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा आगामी 23 मई तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक होगी. 21 मई को पहली पाली में नॉलेज एंड करिकुलम (सी-8) और दूसरी पाली में पेडागॉजी ऑफ ए स्कूल सब्जेक्ट (सी-7बी) की परीक्षा ली जायेगी. 22 मई को असेसमेंट एंड लर्निंग (सी-9) पहली पाली में व क्रिएटिंग एन इंक्लूसिव स्कूल (सी-10) दूसरी पाली में होगा. 23 मई को वैकल्पिक विषय (सी-11) की परीक्षा होगी, जो सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक ली जाएगी. इसमें चार विकल्प होंगे (ए) बेसिक एजुकेशन, (बी) हेल्थ योगा एंड फिजिकल एजुकेशन, (सी) गाइडेंस एंड काउंसलिंग, (डी) एन्वायरमेंटल एजुकेशन. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इंटरनल और प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि थ्योरी परीक्षा के बाद घोषित की जायेगी. परीक्षा के लिए जिले में एकमात्र केंद्र शेरशाह कॉलेज को बनाया गया है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुस्तफा नवाज ने बताया कि जिले के शकुंतलम बीएड कॉलेज के 100 परीक्षार्थियों सहित एसपी जैन कॉलेज के 91, परमार्थ बीएड कॉलेज के 196, सिद्धेश्वर बीएड कॉलेज के 52, परसथुआं बीएड कॉलेज के 98, सर्वोदय बीएड कॉलेज के 46 कुल 583 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने सहित अन्य सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही सघन तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत दी गयी है और उनसे अपील भी की गयी है कि किसी भी हाल में किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, चिट-पुर्जा लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आयेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version