76वें वन महोत्सव पर बीइओ ने बांटी पाठ्य सामग्री

SASARAM NEWS.प्रखंड क्षेत्र की उल्हो पंचायत अंतर्गत गोतहर हाइस्कूल परिसर में शनिवार को 76वें वन महोत्सव मनाया गया. जिसकी अगुवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने की.

By ANURAG SHARAN | July 26, 2025 4:54 PM
an image

पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को वन संरक्षण के लिए किया जागरूक

प्रतिनिधि, शिवसागर

प्रखंड क्षेत्र की उल्हो पंचायत अंतर्गत गोतहर हाइस्कूल परिसर में शनिवार को 76वें वन महोत्सव मनाया गया. जिसकी अगुवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने की. इस दौरान बीइओ ने पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को वन संरक्षण और उसके विकास के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में वन संरक्षण महत्वपूर्ण है. जब वन संपदा सुरक्षित रहेगी, तभी हम सुरक्षित रह पायेंगे. पेड़- पौधे से हमारा पर्यावरण संतुलित रहता है. जब पर्यावरण संतुलित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे. कार्यक्रम के अंत में बीइओ ने स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया मनोज पासवान ने कहा कि वन महोत्सव का आयोजन वनों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह कार्यक्रम न केवल वनों के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि समुदाय को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करता है. वन महोत्सव के इस आयोजन से निश्चित रूप से वन संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version