240 छात्रों की दिखायी गयी उपस्थिति, जांच में मिले मात्र 175

SASARAM NEWS.नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बुधवार को बीइओ अरविंद कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान एमडीएम में अनियमितता और छात्रों की उपस्थिति से अधिक उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनायी गयी थी.

By Vikash Kumar | July 23, 2025 9:01 PM
an image

वार्ड पांच स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बीइओ ने किया निरीक्षण

मध्याह्व भोजन मेन्यू के अनुसार छात्रों को नहीं परोसा गया था

प्रतिनिधि, नासरीगंज

नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का बुधवार को बीइओ अरविंद कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान एमडीएम में अनियमितता और छात्रों की उपस्थिति से अधिक उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनायी गयी थी. बीइओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में वर्ग एक से आठ तक की उपस्थिति पंजी में 240 छात्रों की उपस्थिति बनायी गयी थी, जबकि भौतिक रूप से गिनती की गयी तो मात्र 175 छात्र ही उपस्थित पाये गये. वहीं मध्याह्व भोजन मेन्यू के अनुसार छात्रों को नहीं परोसा गया था. भोजन में चना, छोला व आलू छात्रों की उपस्थिति के अनुसार पर्याप्त मात्रा में नहीं पायी गयी. सभी छात्र-छात्रा मध्याह्न भोजन करते समय अव्यवस्थित पाये गये. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड प्रमुख, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी कुव्यवस्था के गवाह के रूप में उपस्थित रहे. बीइओ ने बताया कि वार्ड पार्षद ने भी शिकायत की है कि वार्ड चार निवासी राजू कुमार के पुत्र शत्रुध्न कुमार और संजय कुमार के पुत्र पप्पू कुमार के सातवें वर्ग में नामंकन के लिए उनके माता-पिता के साथ प्रधानाध्यापक टाल-मटोल कर रहे थे. ऐसी स्थिति में बीइओ ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उक्त स्तिथि से जिला शिक्षा पदधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है.

लगाये सभी आरोप को निराधार हैं: प्रधानाध्यापक

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जावेद ने अपने ऊपर लगाये सभी आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि कुछ छात्राएं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की थीं, जो विद्यालय आकर पुनः छात्रवास चली गयी थीं, और कुछ की तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी लेकर घर चले गये थे. इस कारण उपस्थिति निरीक्षण के समय कम हो गयी. वह अपना स्पष्टीकरण यथाशीघ्र बीआरसी में समर्पित करेंगें.

प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्था देख जतायी नाराजगी

इसके अतिरिक्त बीइओ ने प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जिसमें विद्यालय भवन के रखरखाव, पेंटिंग का अभाव, व कार्यालय की टूटी कुर्सी देख नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण में चल रहे एचएम रमेश कुमार को स्पष्टीकरण देने, विद्यालय भवन के मेंटेनेंस राशि का लेखा जोखा की जानकारी ली जायेगी. बीइओ के निरीक्षण से सम्सत प्रखड के विद्यालयों में दिन भर हड़कंप मचा रहा. मौके पर प्रमुख योगेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, समाजसेवी बबन कुमार सिंह, बीआरसी कर्मी अनिल कुमार, शिक्षक बिहारी प्रसाद, उमा कुमारी, पुष्पा कुमारी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version