सलेमपुर नहर पुल में मिला दो बहनों की शव, आपस में बंधे थे दोनों के हाथ

SASARAM NEWS.बिक्रमगंज-डेहरी रोड पर स्थित सलेमपुर नहर पुल पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब लोगों ने नहर में दो शवों को एक साथ बहते देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शवों को बाहर निकाला तो यह देखकर सब चौंक गये कि दोनों युवतियों के हाथ आपस में बंधे थे.

By ANURAG SHARAN | July 30, 2025 7:34 PM
an image

नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मरझियां गांव की रहने वाली थीं दोनों

परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका

प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.

बिक्रमगंज-डेहरी रोड पर स्थित सलेमपुर नहर पुल पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब लोगों ने नहर में दो शवों को एक साथ बहते देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शवों को बाहर निकाला तो यह देखकर सब चौंक गये कि दोनों युवतियों के हाथ आपस में बंधे थे.मृत युवतियों की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के मरझियां गांव की रहने वाली रोजी खातून (17 वर्ष), पिता मुन्ना अंसारी, और साबिया परवीन (15 वर्ष), पिता शौकत अंसारी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ललन कुमार के अनुसार, दोनों के लापता होने की प्राथमिकी उनके परिजनों ने 29 जुलाई की शाम नासरीगंज थाने में दर्ज करायी गयी थी.परिजनों ने बताया कि दोनों रोज की तरह खेत में घास काटने के लिए गयी थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं. काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो नहर की ओर जाने की बात सामने आई. इसके बाद से ही परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे थे. परिवार के सदस्यों ने किसी दुश्मनी या साजिश की संभावना से इनकार करते हुए घटना को आत्महत्या बताया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version