लू से मौत होने की आशंका, पहचान कराने में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, नोखा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य पथ पर जखनी गांव से करीब तीन सौ मीटर पश्चिम बधार से पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 65 वर्षीया वृद्ध महिला का शव बरामद किया है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह आसपास के गांवों के लोगों ने जखनी गांव के बधार में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा देखा. इसके बाद घटना की सूचना थाने को दी गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व जवानों ने मौका मुआयना करते हुए छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के पास से कोई कागजात या अन्य कोई सामान नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके. शव को पहचान के लिए पुलिस ने 72 घंटे तक सुरक्षित रखा है. लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला को काफी दिनों से आसपास के इलाके में धूमते हुआ देखा गया था, जो मांग कर अपना जीवन-यापन करती थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव जखनी पुल के समीप तीन सौ मीटर दूर बधार में पड़ा हुआ था. प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि उसकी मौत लू लगने से हुई है. देखने में विक्षिप्त लग रही है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. शव की पहचान कराने का प्रयास पुलिस कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें