वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे फेज टू के प्रभावित रैयतों को मिलेगा मुआवजा

चेनारी व शिवसागर अंचल के रैयतों के लिए 16 से 28 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर लगेगा कैंप

By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 9:24 PM
an image

सासाराम कार्यालय. भारतमाला परियोजना एनएच 319 बी (वाराणसी-रांची-कोलकता एक्सप्रेसवे) फेज टू निर्माण से प्रभावित चेनारी व शिवसागर अंचल के रैयतों को उनकी जमीन का भुगतान करने के लिए 16 से 28 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर कैंप का आयोजन होगा. इस संबंध में जिला प्रशासन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 अप्रैल को चेनारी अंचल के केनारखुर्द, बड़की-छोटकी बरइताली, सहसी व रघुनाथपुर मौजा के रैयतों के लिए केनारकला के पंचायत भवन में कैंप का आयोजन होगा. 17 अप्रैल को वीरनगर, किनरचोला व चोरही मौजा के रैयातों के लिए नारायणपुर सामुदायिक भवन, 19 अप्रैल को बेन्सिल व डिहरिया मौजा के रैयतों के लिए डिहरिया पंचायत भवन, 21 अप्रैल को नारायपुर मौजा के रैयतों के लिए नारायणपुर पंचायत भवन व 22 अप्रैल को सेमरी मौजा के रैयतों के लिए हाटा सामुदायिक भवन में कैंप लगेगा. वहीं, शिवसागर अंचल में 24 अप्रैल को मौजा कर्मा, खुढ़िया व कोनकी के रैयतों के लिए पंचायत भवन कोनकी, 25 अप्रैल को मौजा चेनारी व उचौली के रैयतों के लिए पैक्स गोदाम छोटकी चेनारी, 26 अप्रैल को मौजा सिकरौर के रैयतों के लिए महावीर मंदिर के पास और 28 अप्रैल को मौजा रायपुर चोर के रैयतों के लिए पंचायत भवन दुर्गा मंदिर के पास कैंप का आयोजन होगा. इस कैंप में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के लिए संबंधित रैयत आपत्ति के साथ मुआवजा का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. अगर मुआवजा राशि से असंतुष्ट है, तो आर्बिट्रेटर सह आयुक्त पटना प्रमंडल पटना के समक्ष वाद दायर करने के लिए विहित प्रपत्र में सूचना अंकित कर आवश्यक दस्तावेज के साथ कैंप में जमा भी करा सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version