विजयोत्सव दिवस मना कांग्रेस ने दी कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि

Sasaram news. शहर में कांग्रेस कमेटी रोहतास इकाई के तत्वावधान में बुधवार को स्वतंत्रता वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय व संचालन राधा प्रसाद ने किया.

By ANURAG SHARAN | April 23, 2025 8:17 PM
an image

फोटो-14-कांग्रेस कार्यालय में कुंवर सिंह को याद करते कार्यकर्ता. सासाराम सदर. शहर में कांग्रेस कमेटी रोहतास इकाई के तत्वावधान में बुधवार को स्वतंत्रता वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय व संचालन राधा प्रसाद ने किया. इस दौरान नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने जो इस देश को दिया है बहुत ही सराहनीय है. उनके शहादत को भुलाया नही जा सकता है. हम सब को उनके बताए हुए पदचिह्नों पर चलकर समाज में एक नया प्रकाश देने का काम करना होगा. इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन के विस्तार एवं संगठन के मजबूती के लिए भी चर्चा की गयी. वही पार्टी के हर घर झंडा अभियान के तहत हर प्रखंडों में कांग्रेस जनों के घर पर झंडा लगाने, युवा चौपाल व किसान चौपाल के अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर मनोज कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह कुशवाहा, धनंजय सिंह, भगवान सिंह, श्वेता रानी, रामनारायण राम, जयप्रकाश पांडेय, पतंजलि मिश्रा, मनीष चौबे, तफिक अहमद, मकरानी, आलोक मेहता, नवीन दुबे, मानस रंजन, दीपक कुशवाहा, हीरा राम, नसरुद्दीन अंसारी, वीर बाबा, अजय चौबे, लोकेश तिवारी, दीपक शुक्ला, जोखन बिंद, प्रीतम राज, बंटी, मंगल राम, पंकज कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, रूपेश चौबे, अजय कुमार गुप्ता, रोहन लाल मेहता, शिमला देवी, राजाराम पासवान, सत्येंद्र दुबे, रामअवतार राय, सरोज तिवारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version