जिले में कांग्रेस की बढ़ सकती है एक और सीट : पांडेय

Sasaram news. विधानसभा चुनाव की गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. हर रोज राजनीतिकों में विधानसभा क्षेत्र की सीटों को लेकर दावा-प्रतिदावा ठोका जा रहा है.

By ANURAG SHARAN | June 8, 2025 7:17 PM
an image

चेनारी-करगहर के बाद बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के एक सीट पर कांग्रेस ने ठोका है दावा फोटो-13- अमरेंद्र कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष कांग्रेस. प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय विधानसभा चुनाव की गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. हर रोज राजनीतिकों में विधानसभा क्षेत्र की सीटों को लेकर दावा-प्रतिदावा ठोका जा रहा है. इसकी कड़ी में कांग्रेस के नवपदस्थापित जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने जिले में तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार के होने का दावा ठोका है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बार बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में एक सीट लेने की तैयारी चल रही है. शीर्ष नेतृत्व को इसका खाका भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि चेनारी विधायक के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की सेहत पर कुछ असर नहीं पड़ा है. चेनारी में हमारे दो बेहतर नेता हैं, एक स्व. दूधनाथ पासवान के बेटे रौशन पासवान और दूसरा स्व. शिवजगी राम के पुत्र राजेश राम. दोनों का परिवार कांग्रेसी रहा है. अच्छी पृष्ठभूमि है, इसके साथ इनका क्षेत्र में भी अच्छी पकड़ है. इस बार भी चेनारी में कांग्रेस का झंडा बुलंद रहेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि करगहर विधानसभा क्षेत्र पर हमारा कब्जा बरकरार रहेगा. वहां बहुत काम हुआ है. जनता कांग्रेस की ओर ही देख रही है. ये तो जिलाध्यक्ष की बात हुई. जबकि चेनारी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के लिए कई और नेता भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. सो, समय बतायेगा कि किसको टिकट मिलेगा. पर, पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि चेनारी व करगहर में कांग्रेस रहेगी और तीसरा सीट कौन होगी, यह टिकट बंटवारे के समय पता चल सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version