ग्वाला को हथियारबंद अपराधियों ने किया अगवा, तीन घंटे बाद किया मुक्त

पड़रिया गांव के पास एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

By ANURAG SHARAN | June 12, 2025 4:02 PM
feature

नौहट्टा. चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव के समीप करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की सुबह में काजीपुर के नागेंद्र यादव को अगवा कर लिया. अगवा कर खुखमा घाटी के रास्ते पहाड़ के शीर्ष पर ले जाकर अगवा करने के तीन घंटे बाद छोड़ दिया. घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है. पुलिस भी काफी सक्रिय हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, नागेंद्र यादव दूध का व्यवसाय करता है. परछा पंडुका आदि गांव से दूध खरीदता है व रोहतास बंजारी के होटल में दूध बेचता है. बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे भोर में दूध लाने तथा दूध के पैसा भुगतान करने के लिए पंडुका की ओर बाइक से जा रहा था. पड़रिया छउर के पास बाइक रोक कर शौच करने लगा. तभी झारखंड प्रदेश की सीमावर्ती सोन नदी की ओर से तेरह लोग पहुंच गये. चारो तरफ से नागेंद्र को घेरकर मोबाइल छीन करने लगे. पहाड़ की ओर ले जाने लगे. खुखमा घाटी के पास जंगल में नागेंद्र ने अनुरोध किया कि कम से कम घर सूचना देने दीजिए. ताकि सड़क से बाइक को परिवार ले जाए. पॉकिट में दूध खरीदने के लिए रखा हुआ 40 हजार रुपया भी नागेंद्र ने अपराधीयों को देकर छोड़ने का अनुरोध किया. अपराधियों ने केवल घर पर उसे सूचना देने की इजाजत दे दी. घर पर सूचना मिलते ही घरवालों ने सगे संबंधियों को सूचना दी. खबर मिलते हीं जंगल की आग की तरह गांवों में फैल गयी. इस बीच तीन घंटे बाद उसे मुक्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष बिट्टु लाल रंजन ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित के भतीजे ने अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज करने का आवेदन दे दिया है. एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. छापेमारी भी चारों ओर से की जा रही है. ग्रामीणों में चर्चा है कि क्षेत्र की पुरानी घटनाएं पुनः जाग्रत हो जाने से दहशत में जीने को मजबूर होना पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version