54 फुट का कांवर लेकर गुप्ताधाम के लिए निकले 70-75 कांवरिये

नगर पंचायत चेनारी के पशु अस्पताल के परिसर से 70-75 शिव भक्तों का विशाल जत्था 54 फुट लंबा कांवर लेकर बाबा गुप्तेश्वर नाथ की नगरी चेनारी पहुंचे.

By ANURAG SHARAN | August 3, 2025 3:43 PM
an image

चेनारी. सावन की भक्ति में डूबे कांवरियों की श्रद्धा इस बार नयी ऊंचाइयों पर नजर आयी. नगर पंचायत चेनारी के पशु अस्पताल के परिसर से 70-75 शिव भक्तों का विशाल जत्था 54 फुट लंबा कांवर लेकर बाबा गुप्तेश्वर नाथ की नगरी चेनारी पहुंचे. कांवर में बाबा भोलेनाथ का पूरा परिवार, बैद्यनाथ मंदिर, मां दुर्गा, मां काली, राधा-कृष्ण, मां लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमाएं शामिल हैं. खास बात यह है कि ये सभी प्रतिमाएं चांदी से तैयार की गयी हैं. इस दौरान बोल बम के नारे और शिव भक्ति गीत पर कांवरिया झूमते हुए गुप्ता धाम के लिए पैदल निकले. 2020 से लगातार कर रहे हैं यात्रा:- कांवर लेकर चल रहे शिवभक्त सोनू जायसवाल विवेक गुप्ता ने बताया कि वे वर्ष 2020 से हर सावन में कांवर यात्रा कर रहे हैं. इस विशेष कांवर यात्रा की शुरुआत पटना के गंगा घाट से शुरू होती है, जहां पटना नगर भ्रमण करने के बाद अपने निजी वाहन से चेनारी पहुंचते हैं. यहां गंगाजल को लेकर पैदल बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए निकलते हैं. चेनारी नगर पंचायत के लोगों द्वारा हम सभी कांवरियों के लिए भोजन पानी सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था की जाती है. सभी कांवरिया भोजन और स्नान करने के बाद वैदिक मंत्रों के साथ कांवर का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 54 फुट कांवर लेकर कांवरिया गुप्ता धाम के लिए पैदल निकलते हैं. लगभग 40 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करने में आठ घंटे से अधिक का समय लगता है. इस बार कांवर को और अधिक भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए चांदी के साथ अन्य धार्मिक प्रतीकों और साज-सज्जा का इस्तेमाल किया गया है. भक्ति से ओतप्रोत यह कांवर यात्रा कांवरिया पथ में हर किसी का ध्यान खींच रहा है. रास्ते में जहां भी यह कांवर रुकता है, वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग सेल्फी लेने और कांवर को निहारने के लिए उमड़ रहे हैं. कई श्रद्धालु तो दूर-दूर से केवल इस अद्भुत कांवर को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. समाजसेवियों ने किया कांवरियों का स्वागत : 54 फुट का लंबा कांवर लेकर पटना से पहुंचे लगभग 70 से 80 श्रद्धालुओं का चेनारी नगर पंचायत में भव्य स्वागत किया गया. सभी कांवरियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. चेनारी नगर पंचायत स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल के परिसर से कावड़ यात्रा की शुरुआत के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक समाजसेवी आगे आगे सभी वाहनों को साइड करते नजर आये. शिव भक्त को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, आगे-आगे चल रहे थे. ::::::कांवर में बाबा भोलेनाथ के पूरे परिवार की प्रतिमाएं चांदी से की गयी तैयार चेनारी पशु अस्पताल से बोल बम के नारे के साथ पैदल निकले श्रद्धालु

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version