आपदाओं से बचने की जानकारी देगा जागरूकता रथ : डीएम

SASARAM NEWS.जिलेवासियों को आपदाओं से बचाने के लिए गुरुवार को डीएम ने जागरूकता रथ रवाना किया. समाहरणालय परिसर से डीएम उदिता सिंह ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से जन-जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रथ रवाना किया.

By ANURAG SHARAN | July 24, 2025 4:24 PM
an image

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ किया रवाना

जिलेवासियों को आपदाओं से बचाने के लिए गुरुवार को डीएम ने जागरूकता रथ रवाना किया. समाहरणालय परिसर से डीएम उदिता सिंह ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उद्देश्य से जन-जागरूकता कार्यक्रम के प्रथम दिन हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न आपदाओं वज्रपात और बाढ़ से बचाव के लिए आमजन को ऑडियो और वीडियो संदेश से जिले के सभी पंचायतों को जागरूक किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां कर्मियों को न केवल सतर्क बनाती हैं, बल्कि संभावित आपदाओं से निबटने में भी सक्षम बनाती है. जिला प्रशासन आगे भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा. ताकि आमजानों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version