sasaram News : आज बिक्रमगंज में आयेंगे पीएम मोदी, बढ़ायी गयी सुरक्षा-व्यवस्था
पीएम के कार्यक्रम को लेकर स्टेशन परिसर को किया गया चकाचक
By PANCHDEV KUMAR | May 29, 2025 9:39 PM
सासाराम नगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन शुक्रवार को जिले के बिक्रमगंज में होगा. उनके आने से पहले देश और राज्य के सभी विभागों के वरीय अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं. बुधवार को जिला पुलिस ने विभिन्न रूटों से आनेवाली गाड़ियों के लिए चार्ट जारी कर दिया है. उनके आने से स्टेशन परिसर को भी चकाचक किया जा रहा है. इसका निरीक्षण डीआरएम भी कर चुके हैं. सासाराम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.
डेहरी में भी बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था :
बिक्रमगंज में शुक्रवार को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर डेहरी भी हाइ अलर्ट पर है. रेलवे स्टेशन और रेल पूल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. होटलों की भी जांच की जा रही है. शहर के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की भी जांच की जा रही है. होटलों में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. होटल संचालकों को बगैर पहचान पत्र कमरा नहीं देने का निर्देश दिया गया है. शक होने पर फौरन पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गयी है. वहीं, डेहरी रेलवे स्टेशन पर भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं, रेल पूल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ के जवान रेल पुल की गश्त भी कर रहे है. वहीं सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर भी आरपीएफ जवान गश्त कर रहे है. सर्कुलेटिंग एरिया में आने वाली गाड़ियों की भी जांच की जा रही है. इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों की भी जांच की जा रही है. आरपीएफ के जवान संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं की सूचना देने को लेकर अनाउसमेंट कर रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि जवानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की भी मदद से निगरानी की जा रही है.
सासाराम स्टेशन पर बहाल की जा रही यात्रियों सुविधाएं अब तक अधूरी
रेल फैन को उम्मीद, पीएम मानेंगे उनकी मांग
प्रमुख मांगें
सासाराम-आरा रेल लाइन का दोहरीकरण
बिक्रमगंज में जीआरपी थाना और सासाराम में डीएसपी कार्यालय की स्थापना
आरा से बिक्रमगंज सासाराम के रास्ते दिल्ली जाने के लिए नयी ट्रेन का परिचालन
सासाराम में राजधानी ट्रेन का ठहराव
सासाराम होते बिक्रमगंज के रास्ते पटना तक वंदे मेट्रो का परिचालन
आरा-भभुआ पैसेंजर ट्रेन का वाराणसी तक विस्तार
सासाराम से चौसा तक नयी रेल लाइन का निर्माण
सासाराम में रेलवे की जमीन पर खेल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना
सासाराम-चुनार वाया गुप्तेश्वरनाथ धाम, मुंडेश्वरी धाम चकिया नयी रेल लाइन का निर्माण
सासाराम जंक्शन को गया के तर्ज पर विश्वस्तरीय स्टेशन बनाना
गया से नयी दिल्ली के लिए स्लीपर बंदे भारत का परिचालनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .