sasaram News : अररूऑ व रीवा पैक्स में 4799 वोटरों ने किया मतदान

पैक्स चुनाव. सुबह सात बजे से बूथों पर मतदाताओं की लगने लगीं कतारें

By PANCHDEV KUMAR | June 12, 2025 9:19 PM
feature

करगहर. प्रखंड की दो पैक्सों में गुरुवार को भारी तनाव के बीच दोनों जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी़ डीडीसी विजय कुमार पांडेय, एसडीएम आशुतोष रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर मनीष कुमार, डीसीओ नयन प्रकाश एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने स्वयं दोनों पैक्सों के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वोटिंग का मुआयना किया. सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा थानाध्यक्ष व सीओ द्वारा भी लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण जारी रहा. जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी पुलिस पदाधिकारी के साथ एक के बाद दूसरे मतदान केंद्रों पर आते जाते रहे. चुनाव के बाद कुल 40 प्रत्याशियों के हार जीत का फैसला गुरुवार की शाम मतगणना शुरू होने के बाद स्पष्ट हो जायेगा. दोनों पैक्सों में हुए चुनाव को लेकर कुल 4799 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटरों ने उत्साह के साथ किया मतदान : तेज धूप व उमस भरी गर्मी के बावजूद मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाता भी मतदान को लेकर अपनी भागीदारी निभाने में पीछे नहीं रहे. पैक्स मतदान को लेकर सवेरे सात बजे से ही सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कतारबद्ध होना शुरू हो गया था. दोपहर के समय मतदान के गति में कुछ कमी आने के बाद अपराह्न में इसमें एक बार फिर से तेजी देखी गयी नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों पर रखी जा रही थी नजर जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से भी मतदान की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी. नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी मतदान केंद्रों से लगातार मतदान की गति के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ विधि व्यवस्था के संधारण की भी जानकारी ली जा रही थी.. मतगणना की तैयारी पूरी पैक्स चुनाव के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में मतगणना का कार्य की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार की देर शाम से ही चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर डटे हुए हैं. निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ कोचस विनीत ब्यास ने बताया कि मतगणना के लिए कुल चार टेबल बनाया गया है. दो राउंड में मतों की गणना पूरी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version