सासाराम ऑफिस. जिले के बिहार विशेष सशस्त्र महिला पुलिस बल (बीएमपी)-02 परिसर डेहरी में मंगलवार से जीविका की अभिनव पहल दीदी की रसोइ शुरू होगी. इस रसोइ में जीविका दीदियों के हाथों बने पौष्टिक, सुपाच्य और संतुलित भोजन का स्वाद 1400 नवचयनित महिला सिपाहियां लेंगी. इस पहल से जीविका दीदियों को सशक्त आजीविका का नया अवसर मिलेगा. जिला परियोजना प्रबंधक सुधीर बहादुर ने कहा कि जीविका की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं. उन्होंने कहा बिहार में महिला सशक्तीकरण की नयी मिसाल जीविका दीदियां हैं. चाहे स्वयं सहायता समूहों के जरिए आर्थिक मजबूती की बात हो या संस्थागत सेवाओं की, उनका योगदान प्रशंसनीय है. जानकारी के अनुसार बीएमपी-02 डेहरी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र और सासाराम सदर के महिला पुलिस बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में एक-एक दीदी की रसोइ खोली जायेगी. इसके लिए संबंधित संकुल स्तरीय संघों में रसोइया दीदी का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस अवसर पर जीविका रोहतास के जिला परियोजना प्रबंधक सुधीर बहादुर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक डेहरी विपुल कुमार पांडे समेत कई वरीय-कनीय अधिकारी, प्रबंधक और समन्वयक मौजूद रहेंगे. सभी अधिकारी संयुक्त रूप से दीदी की रसोई का अवलोकन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें