समता दिवस के रूप में मना अर्जक संघ का स्थापना दिवस

Sasaram news. शहर स्थित पेंशनर्स एसोसिएशन अनुमंडल शाखा कार्यालय में रविवार को प्रखंड अर्जक संघ के तत्वावधान में अर्जक संघ का स्थापना दिवस समता दिवस के रूप में मनाया गया.

By ANURAG SHARAN | June 8, 2025 5:39 PM
feature

रामस्वरूप वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर संघ के विचारों पर प्रकाश डाला प्रतिनिधि, डेहरी नगर शहर स्थित पेंशनर्स एसोसिएशन अनुमंडल शाखा कार्यालय में रविवार को प्रखंड अर्जक संघ के तत्वावधान में अर्जक संघ का स्थापना दिवस समता दिवस के रूप में मनाया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवदर्श सिंह व संचालन सीडी सिंह ने किया. स्थापना दिवस पर अर्जक संघ के संस्थापक रामस्वरूप वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने संघ के विचारों पर प्रकाश डाला. अध्यक्ष ने कहा कि शारीरिक श्रम से उत्पादन या निर्माण करने वाले लोगों के समूह को अर्जक संघ कहा जाता है. इसकी स्थापना एक जून 1968 को यूपी के लखनऊ में राम स्वरूप वर्मा ने समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक विषमता और शोषण को समाप्त करने के लिए की थी. सत्यप्रकाश ने कहा कि अर्जक संघ भारतीय समाज में सचेत समता लाकर समाज को समृद्ध, सबल,सफल और विकसित बनाना चाहता है..मौकै पर उपस्थित पारस नाथ यादव, राम बहादुर प्रसाद, सीता राम लाल जगदीश सिंह,अनिल पटेल,राम सुरेश सिंह, राजेन्द्र नाथ सिंह,लक्ष्मी नारायण सिंह,हरिचरण सिंह,राम यज्ञ सिंह,गफ्फार अंसारी, जीउत शर्मा, जनार्दन राम,अफसर पाल, प्रमोद कुमार राम, नसीरुद्दीन अंसारी, जनार्दन राम, कमलेश सिंह, महादेव सिंह आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version