लखपति दीदियों को पीएनबी ने दिया 58 लाख कर्ज

एक सौ और जीविका दीदियों को लखपति बनाने का है लक्ष्य

By PANCHDEV KUMAR | May 29, 2025 9:34 PM
an image

तिलौथू. गुरुवार को स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में लखपति दीदी योजना के अंतर्गत जीविका दीदी को कुल 58 लाख ऋण वितरित की गयी. इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार, शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार मुन्ना, प्रबंधक प्रशांत कुमार पांडेय एवं कुमार साकेत साथ में जीविका प्रतिनिधि निशि कुमारी व बैंक सखी माया कुमारी उपस्थित रही. समारोह के शुरुआत में बैंक दीदी ने मंडल प्रमुख को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. शाखा प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए दीदियों को लखपति दीदी योजना का विस्तारपूर्वक जानकारी दी. औरंगाबाद से आये मंडल प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि लखपति दीदी प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है. जिसे पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. श्री कुमार ने आगे बताया कि हम महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें महाजनों से पैसे लेने से बचायेंगे. उन्होंने आगे बताया की हम अभी जून महीने में 100 और दीदियों को लखपति योजना का लाभ देने जा रहे. गौरतलब है कि इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि लखपति दीदी को एक लाख रुपये उन्हें रोजगार करने के लिए सीधे तौर पर दिया जा रहा है. इससे उनका जीवन स्तर पर सुदृढ़ होगा व महिला सशक्तिकरण को भी काफी बल मिलेगा. अगर जो लखपति दीदी अच्छा रिजल्ट दिखाएंगी उन्हें दस लाख रुपए तक का ऋण दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version