Sasaram News : घरों तक पहुंची निगम सरकार, सुनी गयीं लोगों की समस्याएं

सामाजिक से अधिक व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर पहुंचे लोग

By PANCHDEV KUMAR | April 15, 2025 9:54 PM
an image

सासाराम नगर. नगर में जनसंवाद (मुहल्ला सभा) के माध्यम से नगर निगम की सरकार लोगों के घरों तक पहुंचने लगी है. शहर के तीन वार्ड एक, दो और तीन में मंगलवार को नगर जनसंवाद का शुभारंभ हुआ. पहले दिन इन तीनों वार्डों में सुबह 10 बजे से मुहल्ला सभा शुरू हुई. वार्ड नंबर दो के बैजला में डीएम के आने की सूचना थी, लेकिन 10 बजे के बाद भी नहीं पहुंची, तो मेयर काजल कुमारी और नगर आयुक्त विकास कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया.

वार्ड नंबर तीन के धुआं में भी ऐसा ही हुआ. वहां भी जिले से नामित अधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी करगहर देर से पहुंचे. बहरहाल कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसमें लोगों ने अपनी बेबाक तरीके से समस्याएं रखी और निगम के रजिस्टर में दर्ज कराया. वार्ड पार्षद सामाजिक स्तर पर समस्याएं गिनाएं, तो अधिकांश लोग व्यक्तिगत समस्या तक ही सिमटे रहें. खैर, प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का निदान अगर होता है, तो समाज की समस्या उसमें समाहित मानी जायेगी. सबसे बड़ी बात रही कि जनसंवाद में लोग अपनी बात रखने पहुंचे और कुछ कहा. अब नगर सरकार की बारी है कि उन समस्याओं का निराकरण कितनी त्वरीत गति से करता है.

मुहल्ला सभा से ली जायेंगी नयी योजनाएं

सबसे अधिक आवास की लोगों ने की मांग

तीनों मुहल्ला सभा में देखा जाए, तो सबसे अधिक आवास की मांग को लोगों ने अधिकारियों के सामने रखा. लगभग 150 से अधिक लोगों ने आवास की मांग की. इनमें कई ऐसे भी थे, जो भूमिहीन हैं. कई ऐसे भी हैं, जिनके पास जमीन है, पर मकान नहीं है. इसके अलावा राशन कार्ड, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, नाली-गली और सड़क से जुड़ी समस्याओं को लोगों रजिस्टर्ड करवाया. वहीं, धुआं की सभा में लोगों ने सिंचाई के मामले भी उठाये. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर से प्रत्येक वर्ष मनरेगा से आहर और पइन की सफाई होती थी, लेकिन क्षेत्र निगम में शामिल होने के बाद से यह कार्य नहीं हो रहा है. इसके कारण खेतों में सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं, गोटपा के लोगों ने जलजमाव की समस्या को गंभीर बताया. उन्होंने बताया कि मुहल्ला के बाहर के आस-पास के दस गांवों का पानी जमा हो रहा है, जिससे खेत में फसल बर्बाद होते हैं. इसकी निकासी की योजना पर काम होना चाहिए.

=क्या कहते हैं अधिकारी=

– विकास कुमार, नगर आयुक्त, सासाराम-राशन कार्ड बना है, पर आवास नहीं है. मैं चाहती हूं कि मुझे आवास मिले. इसके लिए मौखिक रूप से अपनी समस्या लिखा दी हूं. मुझे दिव्यांग पेंशन नहीं मिल रहा है. इसके लिए पहल की जानी चाहिए-संजू देवी, कर्मडिहरी

-मेरे पति बीमार हैं. मेरे पति के नाम से जमीन है, लेकिन मुझे आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है. साथ ही हमारे घर में नल-जल का कनेक्शन नहीं है.-अंजू देवी, कर्मडिहरी

-मैं विधवा हूं. मुझे विधवा पेंशन नहीं मिलता है. किसी तरह जीवन यापन कर रही हूं. राशन कार्ड भी अब तक नहीं बना है. पीने का पानी के लिए चापाकल पर निर्भर हूं.-शायरू निशा, बाराडीह

-मेरे पति पांच साल से घर से चले गये हैं. मुझे जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है. सरकार की किसी योजना का लाभ मुझे अब तक नहीं मिला है. -बुधनी देवी, बाराडीह

-वार्ड में ही स्थित एचडब्ल्यूसी में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रकही हैं. इसके लिए उन्हें सदर अस्पताल जाना पड़ता है. एचडब्ल्यूसी में सुविधाएं बढ़ाई जाए.-आरिफ खान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version