खेलों के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव

गिरीश नारायण मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय परसथुआं में हुई खेल प्रतियोगिता

By ANURAG SHARAN | May 22, 2025 4:45 PM
feature

कोचस. गिरीश नारायण मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय परसथुआं में गुरुवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कोचस पश्चिमी जिला पार्षद विनय पाल और सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर प्रसाद ने फीता काट कर किया. इस दौरान जिला पार्षद ने शिक्षा विभाग के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि स्कूलों में सरकार की ओर से खेल-कूद का आयोजन करना अति सराहनीय कार्य है. इससे हमारे समाज के बच्चे-बच्चियों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकलेगा, जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगा. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रतिनिधि जयशंकर प्रसाद ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. स्कूल के प्रधानाध्यापिका राजकुमारी यादव ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग व खेल प्राधिकरण की ओर से इसका आयोजन किया गया है. इसमें एथलेटिक्स के साथ-साथ लौंग जंप, साइकिलिंग, फुटबॉल, कबड्डी आदि शामिल हैं. इसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिभावान छात्रों का खोज किया गया. इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन ने आगत अतिथियों को अंग-वस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version