डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया था प्रतिमा का अनावरण फोटो-6 – बाबा साहेब की प्रतिमा को दूध से नहलाते कांग्रेस नेताङ प्रतिनिधि, शिवसागर/सासाराम ग्रामीण कांग्रेसियों ने सोमवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से नहला कर शुद्ध किया. एक दिन पहले रविवार को शिवसागर प्रखंड मुख्यालय में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था. कांग्रेस नेता रोहित कुमार पासवान के नेतृत्व में बाबा साहेब की प्रतिमा को 10 किलो देसी गाय के दूध से नहला कर शुद्धीकरण किया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि डॉ आंबेडकर की प्रतिमा जनता से लूटे हुए रुपये से स्थापित की गयी है, जो बाबा साहेब के ईमानदारी के सिद्धांतों से परे है. इसलिए बाबा साहेब की प्रतिमा को दूध से नहला कर शुद्ध किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पीठ में छुरा मार रुपये कमाने वाले को चेनारी विधानसभा क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें