भारतीय भाषा समर कैंप का आगाज 19 मई से
हर दिन नयी थीम के साथ जुड़ेंगे छात्र-छात्राएं भारतीय मूल्यों सेप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसजिले के सभी सरकारी स्कूलों में 19 मई से भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का आयोजन होगा. यह सात दिवसीय विशेष कार्यक्रम छात्रों में भाषा, संस्कृति, संवाद कौशल व सामाजिक व्यवहार के विकास के लिए आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीयता एवं भारतीयता के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित करना है. इस समर कैंप में प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय पर आधारित गतिविधियां कराई जाएंगी, जिसमें प्रथम दिन को बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियां, वर्णमाला, गिनती, हस्ताक्षर आदि गतिविधि रोल-प्ले, फ्लैश कार्ड, विभिन्न प्रेरणादायक व देशभक्ति नारों का अनुवाद शिक्षाशास्त्र से होगा. इसी तरह दूसरे दिन में वर्चुअल शहर भ्रमण / वास्तविक जीवन संवाद, तीसरे दिन कला (संगीत / नृत्य / चित्रकला), चौथे दिन स्थानीय व्यंजन (मसाले / फल / सब्जियां), पांचवें दिन संस्कृति की सराहना, सुनने की कौशल का विकास, सशस्त्र बलो, स्वतंत्र सेनानियों, कलाकारों, प्रख्यात व्यक्तियों आदि से जुड़े स्थानीय नायकों और कलाओं का परिचय, छठे दिन नदी / पहाड़ / ऐतिहासिक स्मारकों आदि के नाम जानकर उसके इतिहास, भूगोल का ज्ञान, 7वें दिन प्रेरणा एवं समापन (प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी, प्रमाण पत्र वितरण) होगी. इने के लिए विविध प्रकार के शिक्षाशास्त्र का प्रयोग शिक्षकों द्वारा किया जाएगा.
हर स्कूल से 75-100 छात्रों की सहभागिता आवश्यक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू