छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पेट्रोलिंग के दौरान प्रेशर बम फटने से हुआ था हादसाजवान की मौत की सूचना पर गांव में मचा कोहराम, पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल फोटो-23-ए- सीआरपीएफ जवान दिलीप का फाइल फोटो. 23-जवान के घर रोते-बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, चेनारीविगत आठ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम के विस्फोट होने से चेनारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी घायल सीआरपीएफ जवान दिलीप कुमार पासवान की बुधवार को मौत हो गयी. इसकी सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने लिए सीआरपीएफ जवान के पिता डीलर कपिल मुनि पासवान के दरवाजे पर पहुंचने लगे. लोगों ने जवान के पिता को ढांढ़स बंधाया. गौरतलब है कि आठ दिन पूर्व लगभग दो बजे के करीब छत्तीसगढ़ जिले के चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान प्रेशर बम के विस्फोट करने से सीआरपीएफ की 196 बटालियन का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज चल रहा था. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के दल को चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था और दल जब कोड़े पास नाले के करीब था, तब जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया और इससे बम विस्फोट कर गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.
संबंधित खबर
और खबरें