Sasaram News : मारपीट के दौरान घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, दो आरोपित धराये

अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव में शुक्रवार को कटहल व करेला का पौधा उखाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By PRABHANJAY KUMAR | July 18, 2025 9:16 PM
an image

डेहरी नगर. अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव में शुक्रवार को कटहल व करेला का पौधा उखाड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने उक्त मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उसका आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है. एसपी रौशन कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि पौधा उखाड़ने के विवाद में वीरेंद्र सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इस घटना में जागोडीह निवासी अर्जुन सिंह मेहता के पुत्र आलोक कुमार, स्वर्गीय रूप देव सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह मेहता की संलिप्त सामने आयी. आरोपितों गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो डेहरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस अंचल निरीक्षक तिलौथू, थानाध्यक्ष अमझोर थाना को शामिल किया गया था. इस टीम द्वारा कांड का अनुसंधान करते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी. इसमें घटना में संलिप्त आलोक कुमार व अर्जुन सिंह को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में कांड का खुलासा करते हुए बताया कि खेत में लगे करेला व कटहल का पौधा उखाड़ने को लेकर वीरेंद्र सिंह के साथ इन लोगों का झगड़ा हो गया था. इसमें इन लोगों के द्वारा वीरेंद्र सिंह के साथ मारपीट की गयी, जिसमें सिर में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है. गठित पुलिस टीम द्वारा इस कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस टीम को सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version