साफ-सफाई के साथ नल-जल योजना से पानी नहीं आने की भी शिकायतअधिकारियों ने लोगों की समस्या सुन निदान कराने का दिया आश्वासनफोटो-19- आपका शहर आपकी बात संवाद के दौरान उपस्थित मुहल्लेवासी. प्रतिनिधि, डेहरीडेहरी के निरंजन बिगहा में शनिवार को नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के तत्वाधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वार्ड संख्या 38 व 39 के मोहल्लेवासियों ने अपनी-अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया. पूरे कार्यक्रम के दौरान नाली सफाई का मुद्दा छाया रहा. वहीं अन्य मुद्दे पर भी लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखी. लोगों के बताए गए सुझाव और शिकायत को नगर परिषद के कर्मियों ने नोट किया. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें