आज डेहरी शहर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकलेगी

शहर के पाली रोड स्थित राधा गोविंद मंदिर से श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकलेगी

By ANURAG SHARAN | July 1, 2025 5:20 PM
feature

इंद्रपुरी/डेहरी़

शहर के पाली रोड स्थित राधा गोविंद मंदिर से श्री जगन्नाथ रथयात्रा दो जुलाई को निकलेगी. इसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे. रथयात्रा पूरे नगर का भ्रमण करेगी. रथयात्रा पाली रोड से निकलकर, थाना चौक, महावीर मंदिर, आंबेडकर चौक, चुनाभट्ठा होते हुए स्टेशन रोड तक जायेगी. राधा गोविंद मंदिर के वेणु कृष्ण दास ने कहा कि शहर के पाली स्थित राधा गोविंद मंदिर से दो जुलाई को दोपहर दो बजे रथयात्रा निकलेगी. इस साल के रथयात्रा में सैकड़ों लोग दिव्य दर्शन में भाग लेने के लिए उत्सुक है. संपूर्ण सृष्टि के स्वामी भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलदेव व बहन सुभद्रा जी के साथ सार्वजनिक रूप से अपने दर्शन के लिए सड़क पर उतर आते हैं. सभी को रथ खींचने, उनका गुणगान करने, उनके सामने नृत्य करने और आनंद दिव्य विनय कलापों में शामिल होकर आध्यात्मिक लाभ पाने का मौका प्रदान करें. पुरुषोत्तम भगवान सभी के प्रिय व शुभचिंतक हैं. इसलिए सपरिवार इष्टमित्र तन-मन-धन से रथयात्रा में शामिल होकर श्री जगन्नाथ भगवान का रथ खींचकर प्रसाद ग्रहण कर भक्तों के साथ कीर्तन कर आरती में भाग लेकर दिव्य आनंद और भागवत कृपा प्राप्त करें.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version