खाद है भरपूर, शिकायत के लिए स्थापित हुआ कोषांग

Sasaram News.जिले में धान की फसल में धीरे-धीरे किसान खाद डालने लगे है. गत दिनों अफवाह फैली थी कि जिले में खाद की किल्लत है. किसानों को खाद के लिए परेशानी हो रही है. इस अफवाह की सूचना से कृषि विभाग हरकत में आया.

By ANURAG SHARAN | July 26, 2025 4:58 PM
an image

कृषि विभाग के जारी की प्रखंडवार खाद की उपलब्धता की सूची

जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

जिले में धान की फसल में धीरे-धीरे किसान खाद डालने लगे है. गत दिनों अफवाह फैली थी कि जिले में खाद की किल्लत है. किसानों को खाद के लिए परेशानी हो रही है. इस अफवाह की सूचना से कृषि विभाग हरकत में आया. इसके बाद प्रेस बयान जारी करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने कहा कि खाद की किल्लत की अफवाहों से किसानों को दूर रहने की जरूरत है. उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है. जिले में यूरिया 11945.209 टन, फॉस्फेटिक उर्वरक 7913.65 टन, एनपीकेएस 6591.1 टन, एमओपी 569.9 टन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए. ताकि सरकार की निर्धारित दर पर उर्वरक किसानों को सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके. यदि किसान को किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर 06184-226072 संपर्क कर सकते है.

प्रखंडों में खाद की उपलब्धता पर एक नजर(टन में)

प्रखंड यूरिया डीएपी एनपीके एमओपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version