कृषि विभाग के जारी की प्रखंडवार खाद की उपलब्धता की सूची
जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
जिले में धान की फसल में धीरे-धीरे किसान खाद डालने लगे है. गत दिनों अफवाह फैली थी कि जिले में खाद की किल्लत है. किसानों को खाद के लिए परेशानी हो रही है. इस अफवाह की सूचना से कृषि विभाग हरकत में आया. इसके बाद प्रेस बयान जारी करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने कहा कि खाद की किल्लत की अफवाहों से किसानों को दूर रहने की जरूरत है. उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है. जिले में यूरिया 11945.209 टन, फॉस्फेटिक उर्वरक 7913.65 टन, एनपीकेएस 6591.1 टन, एमओपी 569.9 टन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए. ताकि सरकार की निर्धारित दर पर उर्वरक किसानों को सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके. यदि किसान को किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर 06184-226072 संपर्क कर सकते है.
प्रखंडों में खाद की उपलब्धता पर एक नजर(टन में)
प्रखंड यूरिया डीएपी एनपीके एमओपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू