सासाराम ग्रामीण. लोकसभा चुनाव को लेकर 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के मुख्य चौक करगहर मोड़ व पोस्ट ऑफिस चौराहे को बंद कर दिया था, जो अब तक बंद है. शहर के लोग थोड़े समय के लिए ही परेशानी होने के कारण चुप रहे, लेकिन अब लोगों को कड़ी धूप व लू से अधिक मुख्य चौराहों को बंद करने के कारण बहुत अधिक परेशानी होने लगी है. यदि किसी को गौरक्षणी की तरफ जाना हो, तो उसे काली स्थान चौक से घूम कर जाना पड़ रहा है. ऐसे में एक-दो किलोमीटर की दूरी बढ़ने के कारण वाहन मालिकों की जेब ढीली हो रही है और परेशानी अलग से. ऐसे में अब लोग प्रशासन को मन ही मन कोसने लगे हैं. अड्डा रोड से निकल कर धर्मशाला की तरफ जाने वाले लोग काली स्थान से घूमना जरूरी नहीं समझते हैं. वह उल्टी दिशा में जाकर नेहरू शिशु उद्यान की कट से क्रॉस करते हैं. इससे हमेशा जाम होने की समस्या होती है. प्रशासन की ओर से चार जून तक मुख्य चौराहों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. सातवें व अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन, मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और मतदान केंद्र तक लोग आसानी व कम समय में पहुंच जाये, इस तरह प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें