जगन्नाथ मंदिर नवनिर्माण भूमिपूजन के लिए शुरू हुआ मानस पाठ महायज्ञ

Sasaram news. बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ परिसर में जगन्नाथ जी का मंदिर नवनिर्माण के लिए भूमिपूजन के निमित्त महंत सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू हुआ.

By ANURAG SHARAN | May 2, 2025 4:21 PM
an image

नौ दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति पर दरबार निर्माण के लिए कराया जायेगा भूमिपूजन फोटो-01- प्रतिनिधि, राजपुर बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ परिसर में जगन्नाथ जी का मंदिर नवनिर्माण के लिए भूमिपूजन के निमित्त महंत सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू हुआ. मठाधीश्वर ने बताया कि साधु-संतों के ठहराव के लिए मठ परिसर का विकास कार्य चल रहा है. भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर तीन सौ वर्ष पुराना है, जो जर्जर हो गया है. जगन्नाथ जी का नया दरबार निर्माण कराया जाना है. इसके लिए भूमिपूजन नौ मई को कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ जी दरबार निर्माण की सकुशलता व भगवत कृपा के लिए वेद मर्मज्ञ विद्वान ब्राह्मण शशिकांत त्रिपाठी, अंजनी स्वामी, ददन जी पांडेय, श्रीधर स्वामी, कमल नारायण जी व संत विलास शर्मा के सहयोग से नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू किया गया है. इसकी पूर्णाहुति नौ मई को होगी. इसी दिन श्रीश्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी के शिष्य तपोमूर्ति संत यतिराज श्री सुंदर स्वामी जी के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ जी दरबार निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया जायेगा. महायज्ञ की पूर्णाहुति व भूमिपूजन के उपरांत इस अवसर पर एक विशाल लंगर आयोजित हुआ है. इसमें हजारों भक्त व साधु-संत भगवान का महाप्रसाद ग्रहण करेंगे. मौके पर महात्मा बुद्ध, बरना पंचायत के पूर्व मुखिया हरेराम रजवार, मदनमोहन तिवारी, अंजय ब्रह्मचारी, धनजी सिंह यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version