जिले में छह केंद्रों पर नीट की परीक्षा आज, 3144 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Sasaram news. नीट यूजी-2025 की परीक्षा रविवार को रोहतास जिले में छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी. इसमें कुल 3144 अभ्यर्थी भाग लेंगे.

By ANURAG SHARAN | May 3, 2025 3:53 PM
an image

नीट 2025. अफसरों के साथ बैठक कर डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

फोटो-4-बैठक में शामिल डीएम व अन्य.

नीट यूजी-2025 की परीक्षा रविवार को रोहतास जिले में छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी. इसमें कुल 3144 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके लिए केंद्रों की सूची और प्रत्याशियों की संख्या पहले ही जारी की जा चुकी है. श्रीशंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया सासाराम में 672 अभ्यर्थी, एसपी जैन कॉलेज सासाराम में 720, रोहतास महिला कॉलेज में 288, शेरशाह सूरी उच्च माध्यमिक स्कूल अड्डा रोड सासाराम में 600, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज डेहरी में 384 और शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज करगहर में 480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर शनिवार को डीआरडीए सभागार में डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. इसमें बताया गया कि परीक्षा का जिला नोडल केंद्रीय विद्यालय सासाराम के प्राचार्य मयंक श्रीवास्तव को बनाया गया है. सहायक के रूप में पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा को नामित किया गया है. बैठक में डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों व नियुक्त कर्मियों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.

1.40 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

जारी निर्देश के अनुसार, अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे से केंद्रों में प्रवेश दिया जायेगा. लेकिन, किसी भी परिस्थिति में दोपहर 1.40 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. पुलिस बल की मौजूदगी में गहन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जायेगी.

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर सख्त पाबंदी

मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, घड़ी, जेवर, पर्स, बेल्ट, खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल जैसे वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ऐसी वस्तुओं के पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध कदाचार की कार्रवाई की जायेगी.

तीन जोनल दंडाधिकारियों की तैनाती

परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तीन जोनल दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. ये लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

डीएम ने बताया कि जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसकी जिम्मेदारी अपर समाहर्ता सुबोध कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय को सौंपी गयी है.

यातायात के लिए विशेष व्यवस्था

जाम से निबटने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया हैं. ट्रैफिक लाइट व पुलिस बलों की मदद से परीक्षा के दिन यातायात प्रबंधन सुचारू रखने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version