बाबूगंज के पास जानवर के बचाने में बाइक से गिर गयी थी मंजू देवी फोटो-55-सरैया स्थित आवास पर रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, तिलौथू. प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव निवासी उपेंद्र चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी की सड़क हादसे से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र अपनी नयी बाइक की पूजा करने के लिए ताराचंडी गये हुए थे. उनके साथ पत्नी भी थी. ताराचंडी से पूजा कर लौटने के क्रम में बाबूगंज मोड़ के पास कोई जानवर सामने आ गया, जिसे बचाने में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और उपेंद्र चौधरी की पत्नी मंजू देवी बाइक से गिर गयी. इसे गंभीर चोट लग गयी. आनन फानन में तिलौथू पीएचसी में उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति को गंभीर देख डॉक्टरों ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया. फिर सासाराम से भी डॉक्टरों ने बनारस के लिए रेफर कर दिया. बनारस ले जाने के क्रम में उपेंद्र चौधरी की पत्नी मंजू देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सरैया पंचायत के मुखिया अमित गुप्ता ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है. पूरा गांव मर्माहत है. शव घर पर आ गया. परिजनों की स्थिति ठीक नहीं है. मृतका अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ चली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें