जनसंख्या के आधार पर लोस व विस सीटों की संख्या हो तय : उपेंद्र कुशवाहा

Sasaram news. अब जनसंख्या के आधार पर देश में लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या तय होनी चाहिए. अगर इस बार चूके, तो अगला मौका सीधे 2051 में मिलेगा.

By ANURAG SHARAN | May 25, 2025 7:30 PM
feature

शाहाबाद से गूंजी संवैधानिक अधिकारों की हुंकार, उपेंद्र कुशवाहा ने परिसीमन को बनाया जन आंदोलन का मुद्दा फोटो-22- चांदी का मुकुट पहनाते पैक्स अध्यक्ष. ए- परिसीमन सुधार रैली में आये लोग. बी-माला से सम्मानित होते उपेंद्र कुशवाहा. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज अब जनसंख्या के आधार पर देश में लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या तय होनी चाहिए. अगर इस बार चूके, तो अगला मौका सीधे 2051 में मिलेगा. ये बातें बिक्रमगंज में रविवार को आयोजित परिसीमन सुधार रैली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो राज्य सभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की लोकसभा सीटें 40 से बढ़ाकर 60 होनी चाहिए. इसके राज्यसभा में 16 से बढ़कर 20 सीटें होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना कहती है कि ‘हम भारत के लोग””, इसका अर्थ है कि हर नागरिक के वोट की कीमत एक समान होनी चाहिए. लेकिन आज परिसीमन की गड़बड़ी से उत्तर भारत के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने आंकड़ों के हिसाब से जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा में 1951 में 494 सीटें थीं, जो 1971 में बढ़कर 543 हुईं. लेकिन 1976 में आपातकाल के नाम पर 25 वर्षों तक परिसीमन सुधार पर रोक लगा दी गई थी. इसके 25 वर्ष बाद 2001 में भी परिसीमन में सुधार नहीं हुआ. और अब फिर से 25वां वर्ष 2026 में आ रहा है, जो परिसीमन सुधार के लिए निर्णायक वर्ष है. श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी थी कि वे मुझे डूबा देंगे. लेकिन, वे भूल गये कि हम सभी एक ही नाव पर सवार हैं. अगर हम डूबे, तो उन्हें भी डूबना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत में सभी आंखें बिछाए हुए हैं. लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में अगर पीएम, गृह मंत्री और नड्डा जी की बातें आपने सुनी होती, तो आज दृश्य कुछ और होता. इसलिए इस बार ऐसा ना करिएगा. उन्होंने कहा कि हमारी जनसंख्या गरीबी और अशिक्षा की देन है, न कि कोई राजनीतिक साजिश. उन्होंने जनसंख्या को नियंत्रित किया और हम नहीं. यह अधूरा सच है. अंग्रेजों के शोषण से देश के कई हिस्से पिछड़े और शिक्षा के अभाव में जनसंख्या बढ़ी. इसकी जिम्मेदारी सरकारों की है. रैली की अध्यक्षता पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष आलोक सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष कपिल कुशवाहा ने किया. मंच पर जमोढी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष बलवंत सिंह ने चांदी का मुकुट पहनाकर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version