फोटो -21-1- जेसीबी से मलबा हटाते नपं कर्मी. प्रतिनिधि, नासरीगंज नगर के वार्ड तीन स्थित मीर नासिर की मजार के निकट रास्ते पर तोड़े हुए घरों के मलबे का भंडारण कर किये गये अतिक्रमण को नगर प्रशासन ने हटाया. इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) विकास कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्र के मलबा हटाने के लिए उक्त वार्ड निवासी फागुनी रजक और कृष्णा रजक को बार-बार नोटिस निर्गत किया गया था, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इसको लेकर दोनों के विरुद्ध एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके बाद नगर प्रशासन ने अपने जेसीबी और वाहन से ईंट-पत्थर के ढेर व मलबे को हटवाया गया. इओ ने बताया कि समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत अधिक दिनों से रखे गये मलबानुमा अतिक्रमण को हटाने का अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि उक्त अभियान को ले बिहार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 24 अप्रैल को आगमन होने से पूर्व उक्त अभियान को पूरा कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें