फोटो -23- निरीक्षण करतीं पंचायती राज पदाधिकारी. प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड की कैथी पंचायत का निरीक्षण नवपदस्थापित पंचायती राज पदाधिकारी प्रगति सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कैथी पंचायत कार्यालय, पुस्तकालय व निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. कैथी पंचायत कार्यालय में मुखिया सावित्री देवी ने उन्हें बुके व अंगवस्त्र दे स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायत के सभी कर्मियों को ससमय उपस्थित होकर पंचायत वासियों की विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले और कार्यालय बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी. पुस्तकालय पहुंच वहां अध्ययनरत छात्रों से बातचीत किया छात्रों ने उन्हें पुस्तकालय में सभी सुविधा होने की बात कही. उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर निर्माण में गति लाने व गुणवक्ता पूर्ण निर्माण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह सभी पंचायतों का निरिक्षण करेंगी. मौके पर रितेश कुमार सिंह, निरंतर राम, सरपंच राकेश कुमार, पंचायत सचिव कुंज नारायण सिंह, कर्मी व ग्रामीण थे.
संबंधित खबर
और खबरें