फोटो- 25-पिकअप के धक्के से घायल युवक. प्रतिनिधि, करगहर स्थानीय बाजार में थाना पुल के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क पार कर रहे एक युवक को धक्का मार दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक करगहर गांव निवासी अनिल कुमार का 20 वर्षीय बेटा रवि रंजन कुमार है. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचया, जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के वाराणसी स्थित ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर पिकअप चालक की लापरवाही के चलते सड़क पर चल रहे करगहर निवासी युवक रवि रंजन कुमार को गंभीर चोटें आयी हैं. पिकअप नंबर बीआर 24जीडी 0907 को जब्त कर लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में दरिहट थाना क्षेत्र के हुरका वेरकप गांव निवासी चालक श्रीकांत महतो को हिरासत में लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें