गंभीर हालत में कई बाराती हायर सेंटर रेफर प्रतिनिधि, कोचस प्रखंड क्षेत्र के दिनारा थाना अंतर्गत उसरावं स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर शुक्रवार की देर रात बारातियों से भरा पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इसमें करीब 18 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि घायलों में धनसोई (बक्सर) थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी शिवजी राम का पुत्र गुलशन कुमार, रामलाल राम का पुत्र हर्षराज, आकाश कुमार, सुशील कुमार, राजकुमार राम, सुनील कुमार, धनजी राम, मोहन राम, शिववचन राम, कृष्ण कुमार, सोनामणि कुमार, श्यामबाबू कुमार, अनिल राम, संतोष कुमार, मोहित कुमार, नरेंद्र राम, कमलेश राम व बाबूलाल राम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, सभी लोग अपने गांव खरवनियां से उसरावं गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में शामिल होने आ रहे थे. इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया.
संबंधित खबर
और खबरें