एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक सभी थानों की करें नियमित मॉनीटरिंग : डीआइजी
SASARAM NEWS.रोहतास और भोजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों को गंभीर अपराध में त्वरित अनुसंधान कर स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने का निर्देश शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआइजी डॉ सत्य प्रकाश ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में दिया.
By Vikash Kumar | July 24, 2025 9:21 PM
प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस
रोहतास और भोजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों को गंभीर अपराध में त्वरित अनुसंधान कर स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने का निर्देश शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआइजी डॉ सत्य प्रकाश ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में दिया. डीआइजी ने रोहतास व भोजपुर जिले के एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और पुलिस निरीक्षक अनुसंधान के साथ बैठक के दौरान कहा कि भोजपुर और रोहतास जिले में अपराध नियंत्रण में तेजी से कार्य किया जा रहा है. गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारियां हो रही हैं. हत्या के मामले में अनुसंधान और गिरफ्तारी में तेजी आयी है. साथ ही लूट डकैती व बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में आवश्यक गिरफ्तारियां भी जारी हैं.उन्होंने एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षकों को सभी थाने की नियमित मॉनिटरिंग करने, सर्किल इंस्पेक्टर को कानूनी कार्रवाई करने में लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश भी बैठक में दिया. उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए गुंडा पंजी डोजियर लिस्ट स्थिति तैयार करने का निर्देश भी दिया. चुनाव में व्यवधान डालने वालों की सूची बनाने व उनके विरुद्ध 126 के तहत बांड भरवाने में तेजी लाने को कहा. उन्होंने वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग गंभीरता के साथ करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने सभी एसडीपीओ को 15 गंभीर कांडों की समीक्षा करते हुए स्पीडी ट्रायल करने का निर्देश दिया. बैठक में रोहतास के एसपी रोशन कुमार, एसडीपीओ, भोजपुर जिले के एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, पुलिस निरीक्षक अनुसंधान व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .