सांप्रदायिक कांडों के आरोपितों पर रखी जा रही निगरानी, डीडीसी को जिला नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार फोटो- 17- संयुक्त ब्रिफिंग में मौजूद जिले के अधिकारी. सासाराम नगर. बकरीद को लेकर सासाराम के फजलगंज मल्टीपर्पस हॉल में संयुक्त बीफिंग की गयी, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारियों को टास्क सौंप दिया गया. पूरे जिले में किसी भी प्रकार घटना न हो. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसके वरीय प्रभार में डीडीसी विजय कुमार पांडे रहेंगे. साथ ही पुलिस पदाधिकारी के रूप में सासाराम मुफ्फसिल अंचल निरीक्षक संजीव कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. संयुक्त बीफिंग में मौजूद पदाधिकारियों शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई व बंध पत्र भरवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही वक्फ संशोधन अधिनियम और पहलगांव आतंकवादी हमले को लेकर मस्जिदों में नमाज से पहले या बाद में चर्चा होने की संभावना प्रशासन को है. इसलिए नमाज के वक्त मस्जिदों के पास पुलिस को पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी अफवाहों पर चर्चा न हो. साथ ही सांप्रदायिक कांडों के आरोपितों पर निगरानी रखने को भी कहा गया है. संवेदनशील क्षेत्रों में शनिवार से सोमवार तक प्रभावी गश्ती करने का टास्क पुलिस को सौंपा गया है. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन कड़ी निगरानी रखेगा. इसके अलावा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की अफवाहों पर भी नजर रखने का निर्देश बैठक में दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें