श्रद्धा से मना श्री गुरु तेग बहादुर का 404वां प्रकाश पर्व

Sasaram news. शहर के गुरुद्वारा चाचा फागुमल साहिब में शनिवार को 404वां पावन प्रकाश पर्व बड़े ही आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भव्य कीर्तन दरबार व लंगर का आयोजन हुआ.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 6:14 PM
an image

फोटो-7- कीर्तन दरबार में शामिल रागी जत्था. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के गुरुद्वारा चाचा फागुमल साहिब में शनिवार को 404वां पावन प्रकाश पर्व बड़े ही आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भव्य कीर्तन दरबार व लंगर का आयोजन हुआ. कीर्तन दरबार में हजूरी रागी जत्था विकास सिंह, राजवीर सिंह, पंकज सिंह, संदीप सिंह, ज्योति कौर, हरमीत कौर, मनदीप कौर, गुरबाणी का कीर्तन किया. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (धर्म प्रचार कमेटी) श्री अमृतसर पंजाब से आए बिहार सिख मिशन इंचार्ज ज्ञानी सरबजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा बड़ा ही भाग्य वाला समय है. जिस स्थान पर 1666 ई. में गुरु तेग बहादुर पादशाही जी आकर सासाराम नगर निवासियों का उद्धार किया एवं उनके जीवन शैली से कर्मकांड छुआछूत उच्च नीच जैसे सामाजिक कुरीतियों से छुटकारा दिलाकर सरवत के भले का महामंत्र से जोड़ा. आज हम उस गुरु महाराज के प्रकाश पर्व को मना रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षण तक परोपकारी का एवं निर्भीक समाज की सर्जना के लिए अपने जान की बाजी भी लगा दी थी।. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जत्थेदार सर्वजीत सिंह खालसा ने गौरवमयी इतिहास से जुड़ने पर हम सभी को फख्र है और गुरु चरणों के साथ सासाराम की धरती को भी कोट-कोट प्रणाम करते हुए गुरु पर्व की बधाई संपूर्ण संसार को दिया. मौके पर जनरल सेक्रेटरी सुमेर सिंह, प्रधान सुचित सिंह, मीत प्रधान मनजीत सिंह, सेक्रेटरी हरगोविंद सिंह, कैशियर चरणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, गुरुद्वारा टकसाल संगत के प्रधान सरदार मानिक सिंह, प्रदीप सिंह, अमरजीत सिंह, मोहित सिंह, कमलजीत सिंह, बिट्टू सिंह, कन्हैया सिह, गुरमुख सिंह, पप्पू सिंह, भगत सिंह, शिवम कुशवाहा, प्रिंस कुमार, राकेश साहू, मनजीत सिंह, रंजना कौर, ज्योति कौर, अनीता कौर, सुनीता कौर, भारती कौर, स्वीटी कौर आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version