श्री कीनारामी श्री रुद्र महायज्ञ के लिए निकाली गयी शोभायात्रा

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र के बम्हौर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री कीनारामी श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 7:48 PM
feature

बम्हौर में 28 मई तक आयोजित होगा यज्ञ, जुटेंगे कई प्रदेशों के संत फोटो-4- श्री कीनारामी श्री रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के बम्हौर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री कीनारामी श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा के दौरान गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लिये सैकड़ों पुरुष महिला श्रद्धालु यज्ञ मंडप से चलकर एनएच सड़क के रास्ते टेकारी नदी पहुंचे. वहां संतों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल लेकर पुन: यज्ञ मंडप पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने जगह-जगह सड़क किनारे पानी व शरबत की व्यवस्था करायी थी. यज्ञ समिति के सदस्यों के अनुसार उक्त यज्ञ दत्तात्रेय वंशानुगत अवधूत योगी श्री श्री 1008 श्री बाबा गंगाराम जी महाराज जी के कृपा पात्र अनंत विभूषित जगतगुरु श्री अघोराचार्य बाबा दुखिया राम जी, अवभूत, डोमरी, रामनगर वाराणसी पड़ाव के सानिध्य में आयोजित हो रहा है. गांव में स्थित बाबा कीनाराम जी के मठ में सुविधा-अध्यात्मिक, चिंतन, शिक्षा, पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार हॉस्पिटल, नशा मुक्ति व दैहिक, दैविक, भौतिक समस्याओं का निवारण होगा. यह यज्ञ 20 मई से शुरू होकर हवन पूजन के साथ 28 मई को संपन्न होगा. जिसमें कई प्रदेशों से आये संतों द्वारा प्रवचन किया जायेगा. जिसको सुन श्रद्धालु धन्य धान्य होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version