
करगहर. प्रखंड में लगभग एक लाख चौरासी हजार मतदाताओं का पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया है. इसके लिए कुल 184 बूथों पर 208 बीएलओ की नियुक्ति की गयी है. इस बाबत बीडीओ अजित कुमार ने बताया कि गत एक जुलाई से 184 बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. गत एक जुलाई को प्रत्येक बीएलओ को 250 मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र के हिसाब से 46000 हजार प्रपत्र उपलब्ध करा दिया था, ताकि बीएलओ सभी मतदाताओं के बीच इस प्रपत्र का वितरण कर सके. शेष मतदाताओं को प्रपत्र उपलब्ध कराने के लिए रविवार को एइआरओ के अंदर आने वाले दस बूथों के बीएलओ के साथ बैठक कर उनको मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि दस बूथों पर एक एइआरओ की नियुक्ति की गयी है और माॅनीटरिंग कार्य के लिए 19 सुपरवाइजरों की भी नियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि 2003 के बाद 2025 में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा हैख्जि सका मुख्य उद्देश्य यह तय करना है कि जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अंकित है वह भारत का नागरिक है या नहीं, दूसरा मतदाता 18 वर्ष की उम्र सीमा की आहर्ता पुरा कर चुका है या नहीं, इसकी गहनता से जांच करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है