Home बिहार बक्सर Buxar News: थानाध्यक्षों समेत 40 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला

Buxar News: थानाध्यक्षों समेत 40 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला

0
Buxar News: थानाध्यक्षों समेत 40 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला

बक्सर

. पांच साल से ज्यादा दिनों तक जिले में रहने वाले दारोगा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. जिसमें जिले के कई थानाध्यक्षों के साथ चालीस से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर शाहाबाद के डीआईजी सत्य प्रकाश ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में डीआईजी ने बताया कि पांच वर्ष से ज्यादा अवधि तक प्रक्षेत्र में तैनात तकरीबन 260 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. जिनमें निरीक्षक, अवर निरीक्षक एवं सअनि रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं. स्थानांतरण सूची में सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय व राजपुर के थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह समेत अन्य थानाध्यक्षों के नाम हैं. इनमें ज्यादतर पुलिस पदाधिकारियों को रोहतास भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version