महिलाओं व बच्चों में बढ़ रहा थायराइड का खतरा, डायबिटीज का भी रिस्क

sasaram news. जिले में इन दिनों महिलाओं व बच्चों में तेजी से थायराइड का खतरा बढ़ रहा है. हालांकि, उम्र ढलने के साथ महिलाओं में थायराइड का खतरा और बढ़ता जा रहा है.

By ANURAG SHARAN | May 25, 2025 5:11 PM
feature

विश्व थायराइड दिवस को भूल गया स्वास्थ्य विभाग, नहीं हुआ जागरूकता कार्यक्रम प्रतिनिधि, सासाराम सदर जिले में इन दिनों महिलाओं व बच्चों में तेजी से थायराइड का खतरा बढ़ रहा है. हालांकि, उम्र ढलने के साथ महिलाओं में थायराइड का खतरा और बढ़ता जा रहा है. लेकिन, वर्तमान समय में महिलाओं के अलावा युवा और बच्चे भी इसके आगोश में आ रहे हैं. रविवार 25 मई को विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है. गंभीर बीमारी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग इसको भूल गया. स्वास्थ्य एक्सपर्ट के अनुसार, थायराइड की वजह से डायबिटीज जैसी बीमारियों का भी खतरा तेजी से बढ़ता है. डॉ संजय कुमार के अनुसार इन दिनों बच्चे को थका-थका, पढ़ाई में मन नही लगना, चिड़चिड़ा होने की स्थिति को अभिभावक मोबाइल की लत या खराब दिनचर्या समझकर नजर अंदाज कर देते हैं. लेकिन, इसके पीछे का कारण थायराइड की समस्या भी हो सकता है. यह बीमारी अब सिर्फ बड़ों की बीमारी नहीं बल्कि अब युवा और बच्चों को भी जकड़ रहा है. थायराइड अंदर ही अंदर सिर्फ शरीर को नुकसान ही नहीं पहुंचाता है बल्कि डायबिटीज जैसी बीमारियों का रास्ता भी खोलता है. इस बीमारी की जिला में क्या स्थिति है जानकारी के लिए सदर अस्पताल के संबंधित चिकित्सक से बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन, बात नही होने से जिले में थायराइड की वर्तमान स्थिति को साझा नहीं किया जा सका.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version