हर संकट और हर मिनट में मिडवाइव्स की भूमिका अहम

Sasaram news. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफरी दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By ANURAG SHARAN | May 5, 2025 7:45 PM
an image

”मिडवाइव्स: हर संकट में महत्वपूर्ण” थीम पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन नारायण नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मना अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफरी दिवस फोटो-25-कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफरी दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस वर्ष की थीम मिडवाइव्स: हर संकट में महत्वपूर्ण रही. कार्यक्रम का आयोजन नर्सिंग कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग नर्सिंग विभाग द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की डीन सह प्रिंसिपल डॉ के लता व वाइस प्रिंसिपल डॉ श्वेता शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल सासाराम की सीनियर कंसल्टेंट डॉ महेरा एरम मौजूद थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मैट्रन सदर अस्पताल बिंदु कुमारी उपस्थित रहीं. इस अवसर पर सहायक प्रो रुचि त्रिपाठी, नर्सिंग ट्यूटर ज्योति कुमारी, अंजू सिंह, आरफी यामीन, शुभांगी राज, प्रियंका रानी, बीएससी नर्सिंग छठे सेमेस्टर व जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं. कार्यक्रम में वक्ताओं ने मिडवाइव्स की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि वे हर जीवन और हर मिनट में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराती हैं. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version